Thursday, August 31, 2023

GMRDकॉलेज मोहनपुर के पीछे घर में घुसकर तेजधार हथियार से हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है ।

समस्तीपुर जिला के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के  स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर के पीछे एक महिला के घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने  घर में घुसकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है, महिला की चिल्लाहट की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य बाहर निकले तो देखा कि महिला के तेजधार हथियार से हत्या की गई है. फिर भी परिवार के लोग उसे जिंदा समझकर मोहनपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दी । घटना से गुस्साए लोगों ने हाजीपुर बछवारा मुख्य मार्ग पत्थर घाट चौक को जाम कर दिया । मृतक का पहचान मोहनपुर ओपी  क्षेत्र के मोहनपुर गांव के रहने वाले  संजय राय के पत्नी रेखा देवी के रूप में की गई है,  घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है
@mohanour #हत्या 

Monday, August 14, 2023

ग्रामीण चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष बने पटोरी थाने में पदस्थापित सतीश कुमार झा,मिल रहीं बधाई

 समस्तीपुर जिला के पटोरी थाने में पदस्थापित ग्रामीण चौकीदार सतीश कुमार झा  को  ग्रामीण चौकीदार संघ के जिला अध्यक्ष बनाया गया । जिसके बाद  ग्रामीण चौकीदार, दफेदार एवं क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार बधाई दिया जा रहा है । दूसरी ओर दूसरी ओर थाने में पदस्थापित  ग्रामीण चौकीदार अरुण कुमार पासवान को प्रथम जिला उपाध्यक्ष, ताजपुर थाने में पदस्थापित  चंदन ठाकुर को द्वितीय जिला उपाध्यक्ष, सरयरजन  थाना में पदस्थापित राम प्रमोद को जिला सचिव, खानपुर थाना में पदस्थापित राजेश कुमार राय को जिला संयुक्त सचिव, दलसिंहसराय थाना में पदस्थापित मनोज कुमार पासवान को संगठन का सचिव तथा हलइ ओपी में पदस्थापित अरुण कुमार पासवान को जिला कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है

Tuesday, June 29, 2021

कांग्रेस नेता अविनाश झा को स्टेट को ऑर्डिनेटर बनाए जाने पर कांग्रेसी नेताओं में खुशी

मो.नगर से उमाशंकर सिंह
शाहपुर पटोरी। मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के मदूदाबाद पंचायत के अंदौर गांव के निवासी कांग्रेस नेता अविनाश झा को मदन मोहन झा के अनुमोदन पर श्रीमती सोनिया गांधी जी ने ए आई डब्ल्यू सी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद जी बिहार प्रभारी रणधीर झा के द्वारा ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजिंग कमिटी के बिहार स्टेट कोऑर्डिनेटर के जिम्मेदारी मिले जाने से पूरे बिहार में संगठन काफी मजबूत होगा। कार्यकर्ताओ में नए जोश का संचार हुआ है। कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। उनके नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने श्री झा को बधाई देने वालों में मदन मोहन झा, प्रवक्ता राजेश राठौर, जया मिश्रा, अमित पासवान, केडी हिमांशु, सुजीत भगत, डॉक्टर सुनील, जवाहर राय, राणा अमित, राममोहन राय, अरविंद रजक आदि लोगों ने बधाइयां दी।

Sunday, May 30, 2021

केंद्र में भाजपा सरकार के कार्यकाल के सात वर्ष पूरा होने पर मोहिउद्दीननगर विधायक ने सेवा सप्ताह मनाया।

शाहपुर पटोरी।  मोहिउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश कुमार सिंह ने अपने निजी आवास पर कोरोना महामारी के ध्यान में रखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 7 साल पूरा  होने और दूसरे कार्यकाल के दो साल पूर्ण होने पर सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया । केंद्र की नरेंद्र मोदी के सरकार ये दो साल कोरोना महामारी के संकट से जूझने में निकला है। patori today newsभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है। लेकिन कोरोनो वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ के बीच बीजेपी नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार की दूसरी वर्षगांठ को मनाने के लिए किसी भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया हैं। इस दौरान भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस कोरोना महामारी में अफवाहों पर ध्यान ना दें कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य ले ,मास्क, सेनीटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि का पालन अवश्य करें और आसपास के लोगों को खुद जागरूक करें। श्री कुमार ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के बीच जानकारी मिलने पर अवश्य साहयता पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर  उपस्थित कार्यकर्ता एवं पत्रकारों के बीच सैनिटाइजर ,मास्क ,साबुन, नमकीन एवं विटामिन सी आमला जूस वितरण किया गया।

Thursday, February 4, 2021

जीएमआरडी कॉलेज में नये प्रधानाचार्य का पदस्थापन और प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय का विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में स्थानांतरण एवं योगदान

शाहपुर पटोरी/समस्तीपुर ।ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा तीन फरवरी को जारी अधिसूचना के अनुपालनार्थ चार प्रधानाचार्यों का स्थानांतरण किया गया। स्थानीय जी एम आर डी कॉलेज, मोहनपुर  में महारानी कल्याणी कॉलेज, लहेरियासराय में पदस्थापित प्रधानाचार्य डॉ रमेश यादव का पदस्थापन किया गया है। 
        विदित हो डॉ घनश्याम राय 16 मई 2018 से प्रभारी प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे। कमीशंड प्रधानाचार्य की पदस्थापन के पश्चात डॉ राय ने चार फरवरी को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह से मिलकर अपना स्थानांतरण विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में एपीआई के साथ अनुरोध किया। कुलपति ने डॉ राय के आवेदन और एपीआई के साथ दावेदारी  पर तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में स्थानांतरण करने की अधिसूचना जारी करने का आदेश दिया। डॉ राय ने चार फरवरी को हीं अपना योगदान विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र नारायण के समक्ष दिया। योगदान के समय विभाग के प्राध्यापक प्रोफेसर मुनेश्वर यादव सहित अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे। 
         ज्ञातव्य हो डॉ राय ने जुलाई 2003 में अपना सर्वप्रथम योगदान राजनीति विज्ञान विभाग,जी एम आर डी कॉलेज, मोहनपुर में दिया था। इस बीच 2016 में कुछ दिनों के लिए विश्वविद्यालय में तत्कालीन कुलपति के आदेश पर  लाइजन ऑफिसर सह इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेजेज (आर्ट्स एण्ड सायंस) के पद पर भी कार्य किए थे। जीएमआरडी कॉलेज से इतना लगाव था कि उन्होंने विश्वविद्यालय के पदाधिकारी पद से विरमित होकर पुनः महाविद्यालय में योगदान दिया। उन्होंने अपने बतीस महीनों के प्रधानाचार्य के कार्यकाल में महाविद्यालय के विकास के लिए अथक प्रयास किया। तीन विधानपार्षदों और एक पूर्व विधायक के ऐच्छिक कोष से चारों तरफ पक्की सड़क,भवन व कलामंच का निर्माण करवाया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से सभी पंचवर्षीय योजनाओं का सामंजन करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर बकाया राशि से महाविद्यालय का जीर्णोद्धार करवाया। इनके कार्यकाल में छात्रों की संख्याओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। लॉकडावन में महाविद्यालय के बेवसाइट्स से दर्जनों राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय वेबीनार आयोजित किए गए। वैश्विक महामारी के कारण  छात्र छात्राओं की सुविधा हेतु पिछड़ा और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित महाविद्यालय में ऑनलाइन नामांकन, फार्म भरवाना शुरू करवाया। महाविद्यालय के जीर्णशीर्ण भवनों का निर्माण कराया। चाहरदीवारी बनवाया। प्रधानाचार्य कक्ष, गोल्डेन जुबली भवन, लेवोरेटरी आदि अनेक कार्यों को कुशलतापूर्वक संपन्न किया। उनके द्वारा किए गए सभी विकासात्मक प्रयास आनेवाले दिनों में महाविद्यालय के इतिहास में मील के पत्थर साबित होंगे।।



Tuesday, February 2, 2021

शाहपुर पटोरी में ललित नारायण मिश्रा की 99 वीं जयंती मनायी गयी।

शाहपुर पटोरी। अनुमंडल क्षेत्र के जी एम आर डी कॉलेज, मोहनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को गोल्डेन जुबली भवन में प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय की अध्यक्षता में भारत सरकार के पूर्व विदेश व्यापार मंत्री सह रेल मंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्रा की 99 वीं जयंती मनायी गयी। डॉ राय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि स्वर्गीय मिश्र जैसे सपूत के कारण हीं मिथिलांचल संपूर्ण भारतवर्ष में अपना स्थान बनाने में सक्षम हो सकी। उन्हीं के प्रयास से मातृभाषा मैथिली को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में शामिल किया गया।मैथिली को साहित्य अकादमी में भारतीय भाषाओं की सूची में सम्मिलित किया गया। उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण एवं कोशी योजना में पश्चिमी नहर के निर्माण के लिए नेपाल-भारत समझौता कराया।ललित बाबू ने लखनऊ से असम तक लेटरल रोड की मंजूरी कराई थी, जो मुजफ्फरपुर और दरभंगा होते हुए फारबिसगंज तक की दूरी के लिए स्वीकृत हुई  थी। रेलमंत्री के रूप में झंझारपुर-लोकहा रेललाइन, भपटियाही से फारबिसगंज रेललाइन जैसी 36 रेल योजनाओं के सर्वेक्षण की स्वीकृति उनकी कार्य क्षमता, दूरदर्शिता तथा विकासशीलता के ज्वलंत उदाहरण हैं। प्रोफेसर रामागर प्रसाद ने कहा कि ललित बाबू अद्वितीय थे। उनकी असामयिक मृत्यु से संपूर्ण देश ने अपना ओजस्वी नेता खो दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सूर्य प्रताप ने किया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के दर्शन विभाग के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रोफेसर बिन्देश्वर राय थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक क्रमशः डॉ संतोष कुमार, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, डॉ संजीत लाल,डॉ अफशॉ बानो शिक्षकेतर कर्मचारी क्रमशः रामदयाल राय,दीनानाथ साहु, राजेश नंदन, सिमंत कुमार, राघवेंद्र कुमार, चंदन कुमार, विश्वजीत कुमार, जयप्रकाश राय, मंजू देवी, ममता कुमारी, स्वयंसेवक क्रमशः अनामिका पंडित, सुजाता, अर्चना पंडित, अजय कुमार, यशवंत कुमार, साजन कुमार सिंह, निखिल कुमार, दिग्विजय कुमार, विकास कुमार, बबलू कुमार, छोटु कुमार आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने किया। #शाहपुर पटोरी। शाहपुर पटोरी।

GMRDकॉलेज मोहनपुर के पीछे घर में घुसकर तेजधार हथियार से हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है ।

समस्तीपुर जिला के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के  स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर के पीछे एक महिला के घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने  ...